Free main download kare sakte hai window 10

Free main download kare sakte hai window 10

Free main download kare sakte hai window 10 

हैल्लो दोस्तों मेरा नाम राज हैं आज मैं आपको अपने आर्टिकल मैं विन्डो 10  कैसे डाउनलोड करने हैं फ्री मैं उस पर आर्टिकल लिख रहा हूँ।  विन्डो 10 डाउनलोड करने की एक बहुत आसान ट्रिक हैं। 

माइक्रोसॉफ्ट ने अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम की घोषणा कर दी है। कंनी से विंडोज 10 से लेकर आई है। यह अब तक का सबसे यूजर फ्रेंडली विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम है जिससे कई सारे काम एकसाथ किए जा सकते हैं। विंडोज 10 को जल्द ही रीलीज किया जा रहा है। यहां हम आपको बता रहे हैं इस ओएस के 7 ऎसे शानदार फीचर जो इसे बनाते हैं अब तक सबसे शानदार ओएस।

1. फ्री: जी हां, माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 10 अपडेट बिल्कुल फ्री में देने की घोषणा की है। ऎसा पहली बार हो रहा है जब माइक्रोसॉफ्ट अपना ओएस बिल्कुल फ्री में दे रही है। विंडोज 7, विंडोज 8.1 तथा विंडोज फोन 8.1 यूजर्स अपने सिस्टम को इस नए ओएस से बिल्कुल फ्री में अपडेट कर सकते हैं।


2. कंप्यूटर, टेबलेट, लेपटॉप और मोबाइल में करेगा काम: 


विंडोज 10 को इस तरह से बनाया गया है कि यह एक ही ओएस कंप्यूटर, लेपटॉप, टेबलेट और मोबाइल फोन पर काम करेगा। इसके आने के बाद अब मोबाइल फोन्स के लिए अलग से विंडोज फोन ओएस की जरूरत नहीं।

3. स्टार्ट मीनू बड़े साइज में आया वापस:


विंडोज 8 ओएस में हटा दिए गए स्टार्ट मीनू को विंडोज 10 में फिर से जोड़ा गया है। इसबार इसका साइज भी पहले से बड़ा रखा गया है। स्टार्ट मीनू से ही सारे प्रोग्राम विंडोज 7 की तरह खोले जा सकते हैं। इसके अलावा इसमें एक एक्शन सेंटर के नाम से क्विक बटन भी दिया गया है जो वाय-फाय और ब्लूटुथ ऑन और ऑफ करने का शॉर्टकट है।

4. कोर्टाना: 


माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 10 में यह एक ऎसा फीचर जोड़ा जो इसे एप्पल के ओएस से भी शानदार बनाता है। इस फीचर के तहत वॉयस कमांड देकर किसी भी चीज को सर्च किया जा सकता है। यह 7 भाषाओं को सपोर्ट करता है। विंडोज 10 में यह फीचर स्टार्ट मीनू की बगल में सर्च बॉक्स की तरह दिया है। कोर्टाना से एप के अलावा पावर प्वॉइंट और वर्ड जैसी फाइलें भी वॉयस कमांड के तहत ही ओपन की जा सकती है। इतना ही नहीं बल्कि कोर्टाना के जरिए वॉयस कमांड के तहत आउटलुक में ईमेल ओपन और सेंड किए जा सकते हैं।


5. लेपटॉप और डेस्कटॉप के लिए यूनिवर्सल एप: 


विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम में लेपटॉप और डेस्कटॉप के लिए स्पेशल तौरपर यूनिवर्सल एप्स दिए गए हैं। इतना ही नहीं बल्कि ये एप स्मार्टफोन्स और टेबलेट्स पर भी काम करेंगे। इसके अलावा आउटलुक में इन-ब्युल्ट वर्ड इंजन दिया गया है जिसके तहत ऑफिस डॉक्यूमेंट्स को मल्टीपल वे में फॉर्मेट कर सकते हैं। इसके साथ ही नय कैलेंडर एप और फोटो एप भी दिए गए हैं। यह एप अपने आप ही डूप्लीकेट फाइल्स को डीलीट कर देगा। साथ ही डेट, लोकेशन और लोगों के अनुसार फोटो एप नया फोटो एल्बम भी तैयार कर देगा। यूनिवर्सल एप वीडियो, म्यूजिक, मैप्स, पीपल तथा मैसेजिंग लिस्ट में उपलब्ध होंगे।

6. स्पार्टन: 


माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 10 में स्पार्टन नाम से सर्च ब्राउजर देने की घोषणा की है। यह कोर्टाना के साथ मिलकर काम करता है। इसके तहत सर्च की जाने वाली किसी भी सूचना को यह मैप, मीनू और कॉन्टेक्ट डिटेल के साथ दिखाता है।

7. विंडोज 10 में गेमिंग:


गेमिंग के लिहाज से विंडोज 10 अब तक का सबसे शानदार विंडोज ओएस है। इसमें एक्सबॉक्स एप दिया गया है जिसके तहत यूजर घर, ऑफिस या अन्य किसी जगह से अपने इंटरनेट नेटवर्क के तहत कोई सा भी गेम खेल सकता है। इतना ही नहीं बल्कि विंडोज 10 वाले दूसरे मित्र के साथ भी एक ही गेम खेला जा सकता है। इसमें गेम डीवीआर भी दिया गया है जिसके तहत मोस्ट एपिक गेम्स को रिकॉर्ड, एडिट और शेयर किया जा सकता है। इस ओएस वाले पीसी पर ए क्सबॉक्स वन की सारी ऎसेसरीज बिना किसी इंटरजेंज किए ही काम करेंगी।
Free main download kare sakte hai window 10 Free main download kare sakte hai window 10 Reviewed by Rajender Kumar on 22:47:00 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.