अड़ियल ऐप को एंड्रॉयड फोन से हटाने के लिए आजमाएं यह तरीका



जब भी आप गूगल प्ले स्टोर से कोई भी ऐप डाउनलोड करते हैं तो वो ऐप आपके स्मार्टफोन के होम-स्क्रीन पर आ जाता है।

इनको स्क्रीन से हटाने के लिए आपको काफ़ी मेहनत करनी पड़ती है। स्मार्टफोन की सेटिंग बदलकर आप इस परेशानी से निजात पा सकते हैं। सबसे पहले अपने एंड्रॉयड डिवाइस पर गूगल प्ले स्टोर पर टैप करके उसे लॉन्‍च कीजिए।

उसके बाद वहां पर जो साइड मेनू पैनल है उसको टैप कर दीजिए और फिर सेटिंग्स चुनने की बारी है। जब आप सेटिंग्स पर टैप करेंगे तो वहां पर 'ऐड टू होम स्क्रीन' लिखा हुआ दिखेगा।
स्मार्टफ़ोन होमस्क्रीन उसके साथ में जो बॉक्स है उस पर से टिक मार्क हटा दीजिए। बस इसके बाद आपके ऐप होम-स्क्रीन पर आकर तंग नहीं करेंगे।

अगर आप नोवा लांचर जैसे कोई और लांचिग ऐप इस्तेमाल करते हैं तो ऐसा करने से आपका काम नहीं होगा।

ऐसे लांचर के लिए आपको ऐप की अपनी सेटिंग में जाकर बदलाव करना पड़ेगा
अड़ियल ऐप को एंड्रॉयड फोन से हटाने के लिए आजमाएं यह तरीका अड़ियल ऐप को एंड्रॉयड फोन से हटाने के लिए आजमाएं यह तरीका Reviewed by Rajender Kumar on 04:49:00 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.