खुशखबरी! कॉल रेट हुई 80% तक कम, 10 पैसे प्रति मिनट की दर से कम

ALL TRICKS IN HINDI खुशखबरी! कॉल रेट हुई 80% तक कम, 10 पैसे प्रति मिनट की दर से कम 
नई दिल्ली। अपने राज्य से अक्सर बाहर रहने वाले लोगों के लिए ट्राई एक खुशखबरी लेकर आ रहा है। ट्राई ने नेशनल रोमिंग दरें कम करने का प्रोपोजल दिया है। रोमिंग के दौरान कॉल में 35 फीसद और मैसेज की दरें 80 फीसद कम करने का प्रपोजल दिया गया है। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने शुक्रवार को जारी अपने बयान में कहा है कि एक नए संशोधित आदेश के मुताबिक ट्राइ नेशनल रोमिंग सर्विस में मोबाइल दरों में कमी करना चाहता है। 
ट्राई ने अपने ताजा ड्राफ्ट में अधिकत्तम रोमिंग चार्ज खत्म करने के लिए कहा है। इसमें आउटगोइंग लोकल कॉल्स के लिए एक रूपए प्रति मिनट से घटाकर 65 पैसा प्रति मिनट के लिए कहा गया है। इसके साथ ही रोमिंग में एसटीडी कॉल्स के लिए 1.5 रूपए प्रति मिनट से एक रूपए प्रति मिनट कम करने का प्रावधान रखा गया है। इसके अलावा इनकमिंग कॉल्स के लिए प्राधिकरण चाहता है कि टेलिकॉम कंपनियां 75 पैसे प्रति मिनट की जगह 45 पैसे प्रति मिनट वसूले। वहीं दूसरी ओर रोमिंग में रहते हुए एसटीडी मैसेज के 25 पैसा जो कि अभी 1.5 पैसा वसूलतें हैं और लोकल मैसेज के लिए एक रूपए की जगह 20 पैसा वसूल जाए।
खुशखबरी! कॉल रेट हुई 80% तक कम, 10 पैसे प्रति मिनट की दर से कम खुशखबरी! कॉल रेट हुई 80% तक कम, 10 पैसे प्रति मिनट की दर से कम Reviewed by Rajender Kumar on 22:32:00 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.