Blog बनाने के बाद कब Adsense के लिए Apply कब करें- Approved Tricks

Blog बनाने के बाद कब Adsense के लिए Apply कब करें- Approved Tricks
Blog बनाने के बाद कब Adsense के लिए Apply कब करें- Approved Tricks

New blogger को ये जानना बहुत जरुरी है की ब्लॉग बनाने के बाद उसे Adsense कब जोड़ना होता हैं और Adsense के लिए अप्लाई करने का सही समय कब होता है इस पोस्ट में आज मैं इसी के बारे में पोस्ट कर रहा हूँ जिससे आपको पता चल सके की ब्लॉग को Adsense या किसी Advertising Site से कब Connect करना चाहिए और न्यू ब्लॉग बनाने के बाद कब पैसे कमा सकते हैं इसके लिए कम से कम कितने Visitors और Pageviews होने जरुरी हैं ।

ब्लॉग बनाने के बाद क्या क्या करना होता है न्यू blogger  को इसके बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं होता है और
वो एक दो पोस्ट शेयर करते ही Adsense के लिए Apply कर देते है जिसका नतीजा ये होता है है की उनका
Adsense account block हो जाता है इन में मैंने बहुत सारे केस देखे है New blogger बालो से कहना चाहूँगा की मेहनत करने से पहले उसके फल की इच्छा करोगे तो नुकशान ही होगा अगर आपको success
blogger बनाना है तो सिर्फ अपने काम पर ध्यान दो जब मेहनत करोगे तो पैसा खुद आपके पास आएगा बिना मेहनत के दुनिया में कही भी कुछ भी नहीं मिलता है ।

Adsense क्या है ?

Adsense एक Advertising site है जिसे गूगल ने ही बनाया है Adsense ads पर क्लिक करने के पैसे देती है  ।
 Adsense से पैसे कमाने के लिए आपको एक ब्लॉग बनाने की जरूत होती है ब्लॉग बना कर उसमे आपको
Adsense के कोड लगाने है आप ब्लॉग में जहा Adsense के कोड  लगोगे वह Ads शो होंगे और जब कोई
इन कोड पर क्लिक करेगा तो आपकी income होगी |

अगर आप adsense के बारे में ज्यादा नहीं जानते है तो आपको बता दूँ की  Adsense के रूल् बहुत शाख्त होते हैं और उनका उलंघन करने पर Adsense आपको Block कर सकता है सो Adsense के बारे में और ज्यादा जानकारी के लिए या आपको इंग्लिश आती हो तो आप  Adsense policy पर भी Adsense के रुल की जानकारी पा सकते हो ।

Blog बनाने के बाद  Adsense के लिए कब Apply करें । 

जब Adsense आपकी साईट को Review करता है तो आपकी साईट में निचे दी गयी जानकारी Check करता है मै यहाँ आपको इसके में कुछ बाते बता रहा हूँ जिन्हें follow करके आपका Adsense Account Block या बाना नहीं होगा ।


1. Traffic:  Adsense account बनाने के लिए आपके ब्लॉग पर पर डे 500 Pageviews Google Search Engine से आये  Visitors से होने चाहिए अगर आप इससे कम  Pageviews  होने पर Adsense के लिए Apply  करोगे तो Adsense  Approved  हो भी जायेगा तो कम Traffic की वजह बहुत जल्द Disapproved हो जायेगा ।

2. Content :  आपके ब्लॉग पर पोस्ट में शेयर की जाने वाली जानकारी को ही ब्लॉग कहते है Adsense  आपके ब्लॉग के Content को देख कर ही आपको Ads लगाना Allow  करता है सो Adsense Account बनाने से पहले आपके ब्लॉग पर कम से कम 5000-10000 Words का  Content   होना जरुरी है इतने 5000-10000 Words का  Content  के लिए आपको आपके ब्लॉग पर 10+ पोस्ट होनी चाहिए

3.Author Talent:  जब आप Adsense के लिए Apply करते हो तो Adsense आपके ब्लॉग को Review करता हैं यानी आपके ब्लॉग की सारी डाटा check करता है  उसमे Adsense आपके Talent यानी पोस्ट लिखने का तरीका कैसा है वो भी check  करता है  और अगर आपकी पोस्ट का Talent Adsense को पसंद ना आया तो भी आपका Adsense Approved नहीं होगा ।

4.CopyrightContent: जब आप कोई भी  पोस्ट को ब्लॉग पर शेयर करते है उनमे दी गयी जानकारी आपकी लिखी होनी चाहिए और वो जानकारी आपके कही से कॉपी किया हुआ नहीं होना चाहिए अगर Adsense को आपके ब्लॉग पर कुछ भी copyright मिला तो Adsense Account Disapproved हो जायेगा ।

5. Bounce Rate: Bounce Rate यानी आपके Visitors आपके ब्लॉग पर कितने टाइम रुकते है और उन्हें आपके ब्लॉग पर दी गयी जानकारी में कितना interest (मजा करते ) है Adsense इसे भी check करता है Bounce Rate बढ़ने के लिए आप ब्लॉग पर Commenting Use करे और पोस्ट में कम से कम 1000 Words  यूज़ करे जिससे Visitor आपके ब्लॉग पर अधिक समय तक रुक सके ।

6.SEO: Adsense में  Apply करने से पहले अपने ब्लॉग को  Google, Bing, Yahoo, Ask जैसे Search Engine से  Submit कर ले  जिससे आपका ब्लॉग  Search Engine Friendly बान जाये जिससे ब्लॉग पर अच्छा Traffic होगा और Adsense Account जल्दी  Approved हो जायेगा ।

7.Blog Design: Adsense Account Apply  करने से पहले अपने ब्लॉग को अच्छे से Design कर ले उसमे जरुरी widget add  कर ले In My Case आपको  Simple design के लिए कहूँगा क्युकि  Simple Design होने की वजह से आपके ब्लॉग को Review करने में आसानी होगी और कम से कम वक़्त लगेगा ।

8. Create Page: Adsense account बनाने से पहले अपने ब्लॉग पर About us, privacy policy, Contact us  पेज बनन ले  Google Search Engine और Adsense दोनों को ये पेज पसंद हैं ।

9. Sitemap: अपने ब्लॉग का  साईटमेप  बना ले और पेज के लिंक ऐड होते है जिससे  Adsense को  ब्लॉग की जानकारी पता करने में आसानी होती है ।

10. Traffic Rank: Adsense account  बने के लिए आपने ब्लॉग की रैंकिंग 5,00,000-10,00,000 के बिच होनी चाहिए ज्यादा रैंकिंग हुयी तो हो सकता है Adsense Account Approved ना हो ।


उम्मीद है अब आपको ब्लॉग बनाने के बाद Adsense account कब बनाना चाहिए और उसकी पूरी जानकारी
मिल गई होगी और ना ही Adsense  Approved ना होने की Problem  का सामना करना पड़ेगा धन्यबाद ।

Blog बनाने के बाद कब Adsense के लिए Apply कब करें- Approved Tricks Blog बनाने के बाद कब Adsense के लिए Apply कब करें- Approved Tricks Reviewed by Rajender Kumar on 07:40:00 Rating: 5

3 comments:

  1. sir mai jab AdSense account banata hun to 2step pure ho jate hain par teesra step me click karta hun to page koi nahin khulta hai kya karoon

    ReplyDelete
  2. MLM कि दुनिया में भारत में पहली बार

    क्या है और MLM कंपनियों से अलग इस Mysanghmitra.in (Sanghmitra Lighting Solution जयपुर RAJ. ) में

    1.-भारत की पहली कम्पनी ञो अपने प्रॉडक्ट को मार्केट से भी कम पैसे में दैती है

    2.- भारत की पहली कम्पनी ञो अपने प्रॉडक्ट को मार्केट में और MLM दोनों में सैल करती है)

    3.-अगर आप की downline में कोई यूजर काम नही करता है या उसका ID पेंडिंग हो तो भी आप का इनकम नही रुकेगा

    ये कंपनी जो प्रोडक्ट दे रही है वो प्रोडक्ट हर घर में काम आता है

    helpline & whatsapp - 9983139071 , 8955405090 (24hour)

    http://my.mysanghmitra.in/Registration.aspx?id=SUNILMEEL&name=Mr. sunil MEEL

    अभी ज्वाइन करने के लिए क्लिक करे

    http://my.mysanghmitra.in/Registration.aspx?id=SUNILMEEL&name=Mr. sunil MEEL

    कंपनी अपना प्रोडक्ट खुद बनाती है इसलिए ये प्रोडक्ट आप को मार्केट से कम रेट में आप के घर पर भेजती है |

    कम्पनी का प्रॉडक्ट क्या है

    Rs 400 (होम डिलेवरी फ़्री फ़्री )

    3 LED bulbs 7 Wat 3 साल की फुल गारंटी के साथ

    (एल्यूमीनियम बॉडी ) प्रोडक्ट पसन्द नही आने पर वापिस भी कर सकते है(15 दिन कि मनी बैक गारण्टी )

    साथ आपके घऱ में बिजली की बचत भी करे । यानि की आप अपना बिजली बचत करके भी पैसे कमा सकते है ।

    कम्पनी मे 3 ईनकम है

    1.-डायरेक्ट रेफरल ईनकम

    2.-लेवल ईनकम टोटल 10 लेवल

    नोट ------- आप की सभी लेवल ऑटोमैटिक अपग्रेड होगी आप को न तो किसी से इनकम लेना है और ना ही किसी के अकॉउंट में जमा करना है आप की लेवल इनकम आप के अकॉउंट में ऑटोमैटिक कंपनी ट्रान्सफर करेगी

    3.-सब पौईनट ईनकम

    कंपनी का पेआऊट रौञ होता है

    कम से कम Rs 10 ( 24 घन्टे मे बैंक ट्रांसफर )

    आप रोज़ यहाँ RS 500 ++++ कमा सकते है वो भी सिर्फ और सिर्फ 2 लोगों को ज्वाइन करवा कर हैं।

    ✅ आप को सिर्फ और सिर्फ 2 लोगों को ज्वाइन करवाना हैं।

    ✅ और फिर उन्हें भी आगे ऐसा करने के लिए बोलना हैं। (अगर वो लोग ऐसा नही करते है | तो भी आप को इनकम आएगा )

    क्यों की इस प्लान में सभी लेवल में मेंबर फिक्स है

    ✅ आप सिर्फ ♻आपको लगे कि वास्तव मे यह प्लान धन कमाने वाला है.तो तुरन्त आज ही join कर लें.

    ♻एेसा ना हो किआप सोचते रह जायें और लोग आगे निकल जायें

    अभी ज्वाइन करने के लिए क्लिक करे

    http://my.mysanghmitra.in/Registration.aspx?id=SUNILMEEL&name=Mr. sunil MEEL

    डायरैक्ट में आप अनलिमिटेड जॉइन करवा सकते ह हर डयरेक्ट पर आप को RS 100 मिलेग

    ✍�स्वयं join करके केवल दो को join करवायें,बस आपका काम हो गया.

    ✅आपके द्वारा join कराये गये लोग भी यही काम करेगें,और आपकी income बढती जाएगी.👌�

    ✌�सोचने मे समय बर्बाद ना करो अभी join करो.

    अभी ज्वाइन करने के लिए क्लिक करे

    http://my.mysanghmitra.in/Registration.aspx?id=SUNILMEEL&name=Mr. sunil MEEL

    क्योंकि दोस्तों आने वाला समय सिर्फ नेटवर्किंग का है ,तो आज ही अपनी टीम बनाना स्टार्ट कर दे दोस्तों आने वाले समय में यही आपके काम आने वाली है ।

    helpline & whatsapp - 9983139071 , 8955405090 (24hour)

    help@mysanghmitra.in

    www.mysanghmitra.in

    Join Now Click

    http://my.mysanghmitra.in/Registration.aspx?id=SUNILMEEL&name=Mr. sunil MEELनोट - कंपनी अपने प्रोडक्ट बेचने के लिए आल इंडिया में अपनी ब्रांच ओपन कर रही जिसका आप हिसा बनकर आप अपने तहसील ,जिला ,राज्य स्तर एजेंसी ले सकते है |

    कॉरपोरेट ब्रांच /एजेंसी के लिए कॉल करे /व्हाट्स अप्प 9983139071

    ReplyDelete

Powered by Blogger.