1 मई से आप की बल्ले-बल्ले, रात में करिए फ्री में फोन

1 मई से आप की बल्ले-बल्ले, रात में करिए फ्री में फोन
लैंडलाइन बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए टेलिकॉम ऑपरेटर बीएसएनएल ने अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग स्कीम शुरू की है। यह कॉलिंग रात के समय की जा सकेगी।
यह सेवा 1 मई से शुरू की जाएगी, जिसके तहत पूरे देश में रात 9 बजे से सुबह 7 बजे तक कहीं भी कॉल की जा सकेगी। बीएसएनएल की इस सेवा के तहत पूरे देश में किसी भी लैंडलाइन या मोबाइल फोन पर कॉल की जा सकेगी।
कंपनी का मानना है कि 10 घंटे तक मिलने वाली फ्री कॉलिंग स्कीम के तहत लोग लैंडलाइन फोन लगावाने के लिए प्रेरित हो सकेंगे, जिससे कंपनी के ग्राहकों में बढ़ोत्तरी होगी।
1 मई से आप की बल्ले-बल्ले, रात में करिए फ्री में फोन 1 मई से आप की बल्ले-बल्ले, रात में करिए फ्री में फोन Reviewed by Rajender Kumar on 22:28:00 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.