इस तरह धीमे इंटरनेट कनेक्‍शन पर भी फटाफट चलेगा फेसबुक

इंटरनेट की धीमी स्पीड को देखते हुए फेसबुक ने यूजर्स के लिए फेसबुक ऐप का हल्का वर्जन फेसबुक लाइट लॉन्च किया है। 'फेसबुक लाइट' के जरिए यूजर्स धीमे मोबाइल नेटवर्क पर बिना रुकावट फेसबुक चला पाएंगे।

फेसबुक का कहना है कि फेसबुक लाइट ऐप सबसे कम इंटरनेट स्पीड पर भी फेसबुक की स्पीड को प्रभावित नहीं करेगा और काफी तेजी से काम करता है। फेसबुक की नई एप्लिकेशन मोबाइल में 1 एमबी से भी कम स्पेस लेती है। इस ऐप के इस्तेमाल से इंटरनेट की खपत भी कम होगी।
फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग ने अपनी एक फेसबुक पोस्ट पर लिखा, 'हमने फेसबुक लाइट नाम से एक एप्लिकेशन लॉन्च किया है, इस नए ऐप के जरिए दुनियाभर में धीमे मोबाइल नेटवर्क और एंड्रॉयड फोन यूजर्स तेज स्पीड के साथ फेसबुक का आनंद ले सकेंगे।'
इस तरह धीमे इंटरनेट कनेक्‍शन पर भी फटाफट चलेगा फेसबुक इस तरह धीमे इंटरनेट कनेक्‍शन पर भी फटाफट चलेगा फेसबुक Reviewed by Rajender Kumar on 23:59:00 Rating: 5

1 comment:

Powered by Blogger.