whatsApp के लिए एक से बढकर एक नये जोक्स अब आल ट्रिक्स इन हिंदी में

whatsApp के लिए एक से बढकर एक नये जोक्स अब आल ट्रिक्स इन हिंदी में
whatsApp के लिए एक से बढकर एक नये जोक्स अब आल ट्रिक्स इन हिंदी में 


👊😡 मौज मस्ती

लड़का: तुम्हारी सैंडल बड़ी प्यारी है?

लड़की: उतारुं क्या?

लड़का: अरे नहीं नहीं.. वैसे आपके कपडे भी बड़े सुंदर हैं.

लड़की: हम्म....
लड़का: अब बोलो 😏 😏 😏 😏 😏

 ------------------------------------
-------------------------------------

एक डॉक्टर शायरी के मूड में था,
अब देखिये उसने दवाईयां कैसे
 समझाया अपने मरीज को।

दिल बहला के मोहब्बत को न धमाल करें,
सीरप को अच्छी तरह हिला के इस्तेमाल करें।

दिल मेरा टुट गया उठी जब उसकी डोली,
सुबह, दोपहर, शाम बस एक - एक गोली।

लौट आओ कि मोहब्बत का सुरूर चखे,
तमाम दवाईयां बच्चों की पहुंच से दूर रखें।

दिल मेरा इश्क करने पर रजामंद रहेगा,
रविवार के दिन अस्पताल बंद रहेगा।
😂😂😂

टीचर - बताओ रोज बादाम खाने से क्या होगा।
:
:
:
:
स्टुडैंट - बादाम खतम हो जाएंगे । :-P
😜😃😝😛😄😜
__________
टीचर - छोटी मधुमक्खी तुम्हे क्या देती है?
बच्चे - शहद!
टीचर - पतली बकरी?
बच्चे - दूध!
टीचर - और मोटी भैंस?
बच्चे - होमवर्क! :-P ;-)
.
.
.
.
दे...थप्पड़ पे थप्पड़....😂😂😂😂
_____________
टीचर-पप्पू एक स्टोरी सूनाओ with moral...!!!
.
पप्पू -मैने उसको फोन किया...!!!
वो सो रही थी...!!!
फिर...!!!
उसने मुझे फोन किया...!!!
मैं सो रहा था...!!!
.
Moral - जैसी करनी वस भरनी...!!! :-P
😜😜😜😜😜😜😜😜
.____________
🐞2 काकरोच ICU में एक दूसरे के बगल के बेड पर जख्मी हालत में एडमिट थे...

एक ने दूसरे से पूछा... Hit या  चप्पल??🐾

दूसरे ने जवाब दिया....नही यार, ये लडकियाँ भी देख देख कर इतना चिल्लाती हैं,
कि हार्ट अटैक आ गया..;-) :-D

________ 😆😆😆😆😛😅😂😂
मुकेश अम्बानी : अगर मै सुबह से
अपनी कार में निकलू तो शाम तक
अपनी आधी प्रॉपर्टी भी नहीं देख
सकता

संता  : हमारे पास भी ऐसी खटारा
कार थी। .... बेच दी :-P

😝____________
: आदमी मछर से :- "दिन में क्यों काट रहे हो ..."😕😕
.
मच्चर :- "ओवरटाइम कर रहा हु साहब माँ -बाप
बीमार है ...घर में जवान बहन है और लड़केवालों ने
दहेज़ में 1 लीटर खून माँगा ह;-) :-Pै
😂😂😂😝😝💉😩
__________ 😜😜😜😜😜😜
वो उदास बैठे पानी मे पत्थर मार रहे था
एक मेढक निकल कर बोला
पानी मे आ तेरी उदासी उतारू साले
अपनी वाली के चक्कर मे
मेरी वाली का सिर फोड दिया। 😂😂😂;-) :-P
🎃🎃🎃🎃🎃🎃🎃🎃
___________
Teacher: A B C सुनाओ..

संता: A B C

Teacher: और सुनाओ...

संता: और सब बढियां, आप सुनाओ! 😜😜😜;-) :-P
____________😊😊
एक आदमी ने फेसबुक पे स्टेटस डाला, "आज मैं छत पर सोऊँगा !"
फिर क्या था.....

... पन्द्रह मच्छरों ने लाइक कर दिया..!!! :-P :-D
😜😜😜😂😃😀😃😀😂😂😇

एक शायरी मेरे आलसी ग्रुप मेम्बर्स के
लिए....

अर्ज़ किया है....
युं ना किसीके दिलके साथ खेलो.....
युं ना किसीके दिलके साथ खेलो.....

जब ग्रुप में मैसेज ही नह़ी करना है तो स्मार्टफोन बेच कर NOKIA 1100   ले लो
😜😜😜😜😜😝

ये लडकिया नही सुधर सकती
👊 👊 👊 👊 👊 👊 👊 👊 👊 👊
.
पांच मिनिट तक लगातार 💏 lip lock
kissing 💏 करने के बाद 👩 लडकी 👩 ने
लडके 👨 को पीने के लिये पानी मांगा
.
लडके ने अपने बैग मे से पानी कि बोतल
निकालकर लडकी को दी ,तब उस लडकी
ने पूछा ....
.
.
.
.
.
.
.
.
"पाणी झुठां तो नही है ना ?"
😊 😊 😡 😡 😅😅



whatsApp के लिए एक से बढकर एक नये जोक्स अब आल ट्रिक्स इन हिंदी में whatsApp के लिए एक से बढकर एक नये जोक्स अब आल ट्रिक्स इन हिंदी में Reviewed by Rajender Kumar on 02:05:00 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.