यदि आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ वीडियो कॉलिंग करना चाहते हो तो आपके लिया बहुत अच्छी गुड न्यूज़ है पहले आपको इस सुविधा का लाभ उठाने के ले लिया लॉगइन करना होता था, अब इस झंझट से आपको मुक्ति मिल चुकी है।
अब आप माइक्रासॉफ्ट के स्काइप के तहत वीडियो कॉल करें या गूगल के हैंगआउट के जरिए, आपको लॉगइन करने की जरूरत नहीं होगी। इससे पहले हैंगआउट से वीडियो कॉल करने के आपके गूगल पर लॉगइन करना जरूरी होता था। आप दूसरों को अपने दोस्तों की लिस्ट में शामिल तो कर सकते थे लेकिन सिर्फ उनके फोन पर ही कॉल कर सकते थे, टैबलेट, डेस्कटॉप या लैपटॉप पर नहीं।
अब यदि आप गूगल के हैंगआउट से किसी को वीडियो कॉल करते हैं तो उसके लिए आपको गूगल अकाउंट की जरूरत नहीं होगी। अब आपको अपने दोस्तों को सिर्फ एक लिंक भेजना होगा जिसके बाद आपके दोस्त आपके ऑडियो या वीडियो कॉल का हिस्सा बन जाएंगे।
स्काइप ने भी हाल ही में ऐसे ही अपने सिस्टम में ऐसे बदलाव किए हैं जिससे किसी को भी ऐसे कॉल में शामिल किया जा सकता है। स्काइप पर अब किसी भी दोस्त को बिना स्काइप अकाउंट के एक लिंक भेज कर कनेक्ट किया जा सकता है।
वहीं इस तरीके से वीडियो कॉल करने पर सिक्योरिटी में भी कुछ नहीं बदला है। क्योंकि अगर आप ग्रुप चैट कर रहे हैं तो जो भी उस चैट का एडमिन है वो किसी को भी शामिल कर सकता है या उसकी आवाज को म्यूट भी कर सकता है। इसके अलावा जरूरत पडऩे पर वो किसी को भी चैट से बाहर कर सकता है। फेसबुक मैसेंजर, काकाओ टॉक, लाइन, टैंगो, वाइबर, वीचैट जैसे ऐसे कई सारे एप्स हैं जिनके जरिए आप वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं।
अगर आपको मेरी पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ भी शेर करे और मेरा फसेबूक का पेज लिखे करें इसमे आपको और भी पोस्ट की जानकारी और notification आती रहे गई जब भी मई पोस्ट करुगा और तो
अब बिना लॉगइन किए भी कर सकते हैं वीडियो कॉल
Reviewed by Rajender Kumar
on
03:21:00
Rating:
No comments: