Smart Phone से करें ये 10 काम एक छोटी सी ट्रिक्स से क्या आपको पता है ?

These work with a Smart Phone 10 Do you know what the little tricks
These work with a Smart Phone 10 Do you know what the little tricks













अगर आपके पास Smart Phone  है । तो आपको पता होना चाहिए की उससे आप क्या क्या कर सकते हैं । इस आर्टिकल में मै आपको बता रहा  हूँ  की आप calling, messaging, chatting, internet के अलावा Smart Phone से कुछ और भी काम कर सकते है Smart Phone में कुछ ऐसे features  भी होते है । जिनके बारे में आप शायद ही जानते हो जैसे फोटो खीचना movie बनाना, remote को  check करना, meltiple panoramatic shouts, Heigh quality lans बना कर big सिनेमा बनाना  । 
जैसे की  बहुत काम किये जा सकते है ।

Smart Phone कर सकता है ये 10  काम  । 

 मै यहाँ पर आपको Smart Phone के कुछ टॉप feature के बारे में बता रहा हूँ अगर आपने ये feature ट्राई  नहीं किये हो तो आप ट्राई कर सकते हो  । 

1. TV या किसी और रिमोट को  Check करना । 

बहुत बार हमारे साथ ऐसा होता है. कि TV, Music player, DVD का रिमोट काम करना बंद कर देता है ।तो हमे बहुत problem होती है । ये problem शायद आपको भी आई होगी ऐसे समय हम रिमोट की बैटरी सेल चेंज करते है, और रिमोट के सही होने का पता लगने की कोशिश करते है । और जब बैटरी सेल चेंज करने के बाद भी रिमोट काम नही करता तो हमें ये confusing रहती है की रिमोट सही है । या ख़राब हो गया मगर smart phone इस  problem को 1 सेकंड में ठीक कर सकता है यानी अब आप अपने adroid phone से रिमोट के सही या ख़राब का पता लगा सकते है एक छोटी सी ट्रिक्स से । 
























2. कैसे करें अपने फ़ोन मैं यूज़ Projector को । 

Projector के बारे में तो आप जानते ही होंगे । Projector का काम होता है । जूमिंग करना सिनेमा हॉल में आप बड़े पर्दे पर जो सीन देखते हो उसे Projector से ही बड़ा किया जाता है । आज मै आपको ऐसी  ट्रिक्स बता रहा हूँ । जिसकी मदद से आप अपने smart phone को projector की तरह इस्तेमाल कर सकते हो और अपने घर की किसी भी दिवार पर पर्दा लगा कर बड़े पर्दे पर मूवी देख सकते हो । 


Smart Phone को  Projector की तरह इस्तेमाल कैसे करें?





जी हाँ  दोस्तों अब आप अपने Smart Phone की मदद से अपने घर में ही सिनेमा हॉल बना कर मूवी देख 
सकते है । 
इसके लिए आपको बस एक shoes cartun, Magnifying glass की जरूत पड़ेगी । 

Follw step:- 1. Magnifying lans को shoes box की एक साइड रख कर मार्क करे और मार्क किये गाये cartun को ब्लेड से कट कर होल बना ले । 


2. बॉक्स में होल करने के बाद लेंस को उस में फिट करके gond की मदद से चिपका ले. । 
3. अब आपको इमेज के अनुसार बॉक्स में दूसरी तरफ़ अपना smart phone रखने के लिए स्टैंड बनाना है । आप किसी  भी चीज़ की मदद से स्टैंड बना सकते है । 
4. अब smart phone में कोई भी मूवी या विडियो चला कर स्टैंड पर रखे मोबाइल की स्क्रीन Magnifying lans  की तरफ़ करनी है । 


5. आपके मोबाइल के focus को cutch कर Magnifying lans उसे जूमिंग कर आउटपुट निकालेगा अब मोबाइल को आगे पीछे कर के आपको जिस साइज़ में विडियो देखना है सेट करें । 

6. मोबाइल की विडियो britness 100% कर ले ताकि विडियो क्लियर दिखे । 












3. Panorama Shouts में कई बार दिखना । 
आप Panorama एप्प से एक साथ अपने कई पोज़ shout  कर सकते है अगर आपके smart phone में panorama apps नहीं है  तो यहाँ से  download कर ले. हम जब अपना फोटो लेते है तो उसमे आस पास के लोग भी दिखाई देते है मगर panorama apps की मदद से आप सिर्फ अपना ही फोटो खिंच सकते हो । 

Panorama से सिर्फ अपना ही फोटो Shoot कैसे करें ?

अगर  आपको एक ही फोटो में अपने कई  पोज़ शूट करने है तो ये बहुत आसान है आपको बस फोटो  शूट करते वक़्त photographer के पीछे से दूसरी तरफ़ भागना है, इस तरह आप एक ही फ़ोटो में कई जगह आ सकते
 हो । 

4. Airphone से फ़ोटो  Shout करें. 

आप अपने smart phone के airphone को क्या काम में लेते है Music, FM सुने में मगर क्या आपको पता है की airphone की मदद से फ़ोटो भी ले सकते हो चलो मै आपको बताता हूँ  की airphone से फ़ोटो कैसे खिच सकते है । 

Airphone से फ़ोटो कैसे खींचे सकते है?

आप जब न्यू smart phone खरीदते हो तो लगभग सभी के साथ Airphone आता है Airphone सिर्फ म्यूजिक सुनने के काम ही आता है बल्कि इससे हम फोटो भी खिच सकते है।  actually airphone में जो प्ले/पोज़ का बटन होता है उससे आप smart phone को बिना टच किये फोटो खिच सकते हो साथ ही आप value कम जादा वाले बटन से कैमरा को ज़ूमइन ज़ूमआउट कर सकते हो अपने आप को फोटो खीचने में ये ट्रिक्स बहुत कारिकर है याद रहे ये ट्रिक्स एक्स्ट्रा लिए गाये airphone में काम कम करता है इसलिए एक्स्ट्रा airphone लेने से पहले चेक कर ले । 

5. Lans की Quality बढ़ाना । 

हमारे समार्ट फ़ोन का कैमरा अच्छा होने के बाद भी कई बार हम उससे और भी अच्छा फ़ोटो लेने की सोचते है ये आदत लगभग सभी स्मार्ट फ़ोन यूजर की होती है वो सोचते है की काश मै थोड़ा और अच्छा फ़ोटो खिच सकता । उसके लिए मै आपको एक ट्रिक्स बता रहा हूँ  अपने स्मार्ट फ़ोन के कैमरा की quality सभी जादा बैटर फ़ोटो लेने की । 

Smart Phone के कैमरा की Quality कैसे बढ़ाये ?

जब आप अपने smart phone से फोटो शूट करो तो smart phone के कैमरे पर पानी की जरा से बूँद डाल कर फोटो शूट करे और result  देखे फ़ोटो कितना better आता है इससे बिना जूमिंग किये काफी हद तक जूमिंग में फोटो शूट होती है यानी इस ट्रिक्स की मदद से फोटो को और भी जादा ज़ूम कर सकते हो। 
 ( ध्यान रहे मोबाइल के अन्दर पानी नहीं जाना चाहिए सिर्फ जरा सी एक बूँद ही यूज़ करनी है।  )

6. Android Device Manager

Android Device Manager एक ऐसा एप्प है जो आपके खोये फ़ोन का  पता लगा सकता है।  इसकी मदद से आप अपने खोये हुए फ़ोन के password भी चेंज कर सकते हो । और फ़ोन का  सारा डाटा भी  मिटा सकते
 हो । 

Android Device Manager कैसे काम करता है ? 

सबसे पहले अपने स्मार्ट फ़ोन में android device manager apps download कर ले । आप यहाँ से भी download कर सकते हो .























बहुत से फ़ोन में हाई ouality स्पीकर ना होने के करना जादा आवाज नही होती मगर आप चाहे तो आप इस ट्रिक्स से अपने स्मार्ट फ़ोन की आवाज को काफी हद तक बढ़ा सकता हो । 

Smart Phone की आवाज Quality कैसे बढ़ाना

अपने smartphone में music ऑन करके  और फ़ोन को खली जार में रख दे, और result देखे फ़ोन की आवाज काफी हद तक बढ़ जायेगी । 

8. Smart Phone में  Wireless Hotspot कैसे यूज़ करते है । 

जी हा दोस्तों आप अपने स्मार्ट फ़ोन को modem, wireless की तरह भी यूज़ कर सकते हो बहुत से लगो इसकी जानकारी नही होती और वो अपने computer के लिए न्यू modem, wieless  खरीद लेते है। 

 Smart Phone में  Wireless Hotspot कैसे यूज़ करें ?

























9. अपने फ़ोन का डेटा कैसे सेट करें ।
अपने android mobile में आप ने ये option जरुर देखा होगा पर इसे कैसे उसेकरे इसकी जानकारी शायद ही कुछ लोगो को होगी कई बार क्या होता है। की हम इंटरनेट चलते है और इंटरनेट पैक कम होने के कारन जब MB ख़तम हो जाते है पर कितने पैसे कटते है । आज मै आपको ऐसी  ट्रिक्स बता रहा हूँ  जिसकी मदद से आपको एक भी पैसा नही कटेगा आप मोबाइल डाटा  limit option पर जाकर orange color के लाइन डाटा limit सेट कर सकते है । 















10. स्मार्ट फ़ोन में दो गूगल Account कैसे यूज़  करते है ।  

अगर आप अपने स्मार्ट फ़ोन में एक ही गूगल account यूज़  करते हो तो मै आपको बता दूँ एक से जादा गूगल account भी smart phone में एक साथ यूज़ कर सकते हो  । इससे आपको बार बार दूसरी id से 
login करने की जरूरत नहीं पड़ेगी । 










आपको मेरी ये पोस्ट कैसी लागी उसका जबाब कमेंट में निचे जरुर लिखे धन्याबाद सहित । और शेयर करना न भुले अपने दोस्तों के साथ और लाइक करें हमारा पेज Alltricksinhindi । 
 जय हिन्द जय भारत । 



Smart Phone with These 10 works from a small tricks do you know ?

Smart Phone से करें ये 10 काम एक छोटी सी ट्रिक्स से क्या आपको पता है ?  Smart Phone से करें ये 10 काम एक छोटी सी ट्रिक्स से क्या आपको पता है ? Reviewed by Rajender Kumar on 06:34:00 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.