![]() |
| अपना वाई फ़ाई का पासवर्ड कैसे पता करते हैं ? |
हैल्लो दोस्तों कैसे हो आप आज में आपको वाई फ़ाई का पासवर्ड कैसे पता करने है । उस पर आर्टिकल लिख रहा हुआ बहुत बार हमारे साथ ऐसा होता है। कि हम अपने वाई फ़ाई का पासवर्ड भूल जाते है । और हमें उसका पता भी नहीं होता और हमें बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।
और सबसे बड़ी परशानी तब होती है जब कोई हमारा रिश्तेदार या कोई फ़्रेंड हमसे हमारा पासवर्ड मांगते है । तो हमें अपना पासवर्ड नही पता होता और तो और हमें अपना पासवर्ड कहा से पता करते है उसका भी पता नहीं होता तो उस समय हमें बहुत शर्म मेसुस होती है ।
आज मैं आपको एक आसन सी ट्रिक्स बताने जा रहा हूँ । जिसके आप अपने वाई फ़ाई का पासवर्ड एक मिनट में पता कर सकते है । जी हाँ दोस्तों आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर जब नेट connected करते है । और उसके बाद आपको आपके कंप्यूटर सक्रीन पर एक नेटवर्क का sign बनता है आपके कंप्यूटर के निचे ।
अब आपके सामने कुछ नेटवर्क शो होंगे एक तो जो आपका होगा नेटवर्क वो शो होगा और एक या 2 आपके आस पास होगे वो उनका नेटवर्क शो होगा क्योंकि उनका भी वाई फाई ऑन होगा तो ही शो करता है । ऐसे नहीं करता शो नेटवर्क अब आपको अपने नेट वर्क पर माउस का राईट बटन पर क्लिक करना है जैसा के निचे चित्रः में दिखाया गया है ।
आपको अब इसकी properties पर क्लिक करना है । जैसा के निचे चित्रः में दिखाया गया है ।
जैसा आपको चित्रः में दिखाया गया है । बैसे करते जाये आप आपके सामने एक और विंडो खुलेंगी अब आपको कुछ नहीं करना बस show characters के पहले जो एक बॉक्स है उस पर क्लिक करें ।
जी हाँ दोस्तों अब आप अपने वाई फ़ाई का पासवर्ड यहाँ से देख बसकते है और चेंज भी कर सकते है ।
इस आसान सी ट्रिक्स से आपको आपके वाई फ़ाई का पासवर्ड का तो पता चल ही गया होगा । आशा करता हूँ की आपको मेरा ये आर्टीकल अच्छा लगा होगा और कुछ मदद जरूर मिली होंगी ।
तो मेरी आपसे एक बिनती हैं कि इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें धन्याबाद सहित ।
जय हिन्द जय भारत ।
How do you know the password for your Wi- Fi ?
अपना वाई फ़ाई का पासवर्ड कैसे पता करते हैं ?
Reviewed by Rajender Kumar
on
03:34:00
Rating:
Reviewed by Rajender Kumar
on
03:34:00
Rating:






No comments: