Pakistan mein beche ja rahe hai 'OM' design ke shoes hindu Dharm ka Apman

पाकिस्तान में बेचे जा रहे  'ॐ' डिजाइन  के जूते हिंदू धर्म का अपमान
Pakistan mein beche ja rahe hai 'OM' design ke shoes hindu Dharm ka Apman 

Pakistan के सिंध प्रांत में कुछ दुकानदारों ने कथित तौर पर 'OM' लिखा shoes बेचा है, जिसके चलते देश का अल्पसंख्यक Hindu  धर्म का अपमान किया जा रहा है और उसने इसे दुर्भाग्यपूर्ण और ईशनिंदा करने वाला बताया।
Pakistan  Hindu परिषद (पीएचसी) के मुख्य संरक्षक रमेश कुमार ने बताया कि उन लोगों ने सिंध सरकार और तांडो आदम खान के स्थानीय अधिकारियों के समक्ष विरोध दर्ज कराया है कि ओम लिखे हुए जूते बेचे जा रहे हैं।

हालांकि देर रात जूते बेचने वाले को पुलिस ने  गिरफ्तार कर लिया है।

Kumar ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि तांडो आदम खान में कुछ दुकानदार ईद के मौके पर ऐसे shoes बेच रहे हैं जिस पर OM लिखा हुआ। ऐसा लगता है कि इसका उद्देश्य हिंदू समुदाय की भावनाओं को आहत करना है।


उन्होंने कहा कि इन shoes की तस्वीरें Hindu समुदाय के चिंतित सदस्यों ने सोशल मीडिया पर लगाई हैं और इन जूतों को दुकानों से फौरन हटाए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि ऐसे जूतों की बिक्री Pakistan में हिंदुओं का अपमान है और shoe पर OM शब्द लिखना ईशनिंदा है।


Pakistan Hindu सेवा द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि चूंकि OM हिंदुत्व का एक पवित्र धार्मिक प्रतीक है जो ईश्वर के एक होने की बात करता है इसलिए Pakistan के प्रगतिशील और सकारात्मक चेहरे के लिए इस एकेश्वरवाद का शांतिपूर्वक संरक्षण कीजिए। स्थानीय सिंधी अखबारों के मुताबिक इस तरह के shoes सिंध में कुछ अन्य स्थानों पर भी बेचे जा रहे हैं।
Pakistan mein beche ja rahe hai 'OM' design ke shoes hindu Dharm ka Apman Pakistan mein beche ja rahe hai 'OM' design ke shoes hindu Dharm ka Apman Reviewed by Unknown on 06:26:00 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.