![]() |
व्हाटसप्प पे कैसे करें भेजी हुई फ़ोटो को change |
कई बार आपको व्हाटसप्प पे आपके दोस्त ऐसी फ़ोटो आपको भेजी होगी जो डाउनलोड करने से पहले तो कुछ और थी । पर जैसे ही उस फ़ोटो को डाउनलोड किया तो वो फ़ोटो एक सेकंड में ही बदल जाती है । उस समय हम ये सोचते है । की ये हमारे दोस्तों ने कैसे किया होगा ?
मेरे साथ भी बहुत बार ऐसा हुआ है । जब आपसे साथ ऐसा हुआ होगा तो अपने भी बहुत बार ट्राई किया होगा पर हर बार आपके हाथ निराशा ही हाथ लगी होगी ।
ये भी पढ़े :-- Smart Phone से करें ये 10 काम एक छोटी सी ट्रिक्स से क्या आपको पता है ?
आज में आपको इस समस्या को कैसे हल करना है। उसके उपर एक आर्टिकल लिख रहा हूँ दोस्तों हर कोई काम मुस्किल काम नही है । हर समस्या हा हल होता है। चलो अब मै आपको अपनी मैजिक ट्रिक्स बताता हूँ जिससे आपकी समस्या दूर हो जायेगी ।
व्हाटसप्प पे ऐसी फोटो बनाना कोई मुस्किल काम नही है । बस 1 मिनट का समय और आप भी इस मैजिक ट्रिक्स से अपने दोस्तों के साथ मौज मस्ती कर सकते है ।
ये सब एक छोटी सी और आसान सी मैजिक ट्रिक्स का काम है। आपको अपने एंड्राइड फ़ोन से एक एप्लीकेशन डाउनलोड करनी होगी।
उस एप्लीकेशन का नाम images preview है ।
ये एप्लीकेशन आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते हो।
डाउनलोड करने के बाद images preview एप्लीकेशन को ओपन (open) करें ।
ओपन (open) करने के बाद आपके दो option दिखाई देंगे एक होगा original image और एक होगा । images preview
जैसे के उपर चित्र में दिखाया गया है
अब आपको original image वाले option पर क्लिक करें ।
और image सेलेक्ट करें जो अपने अपने दोस्तों के व्हाटसप्प में डाउनलोड होने के बाद दिखाई दें।
और preview images में वो images सेलेक्ट करे जो डाउनलोड होने से पहले दिखाई दें ।
दोनों images सेलेक्ट करने के बाद आपकी मैजिक ट्रिक्स वाली images तैयार हो जायेगी ।
अब आपको इस एप्लीकेशन के निचे share with whatsapp बाले बटन पर क्लिक करें। और अपने दोस्तों को भेज दें या ग्रुप में सैंड करें जैसे आपको आच्छा लगें ।
आपको मेरी ये पोस्ट कैसी लागी उसका जबाब कमेंट में निचे जरुर लिखे धन्याबाद सहित । और शेयर करना न भुले अपने दोस्तों के साथ और लाइक करें हमारा पेज All tricks in hindi
जय हिन्द जय भारत ।
व्हाटसप्प पे कैसे करें भेजी हुई फ़ोटो को change
Reviewed by Rajender Kumar
on
07:26:00
Rating:

No comments: